Shilpi Neha Tirkey: रांची-झारखंड के VLW (जनसेवक) अब 90 फीसदी काम कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का करेंगे. पंचायती राज विभाग समेत दूसरे विभागों में अब VLW की भूमिका नहीं के बराबर रहेगी. रांची के ललगुटुवा में आयोजित राज्यस्तरीय जनसेवक समागम को संबोधित करते हुए झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ये घोषणा की है. उन्होंने कहा कि VLW की नियुक्ति कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा की गयी है, जबकि वे काम पंचायती राज विभाग समेत दूसरे विभागों में कर रहे हैं. आज इस समागम में VLW द्वारा कृषि विभाग के लिए काम किए जाने की ललक देखकर अच्छा लगा. हैरान करनेवाली बात ये है कि BDO को भी ये जानकारी नहीं है कि VLW का काम क्या है? उन्होंने जनसेवक का नाम बदलकर कृषि के साथ जोड़ने का निर्देश दिया है.
The post झारखंड में जनसेवक का बदलेगा नाम, 90 फीसदी काम कृषि विभाग का करेंगे, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की बड़ी घोषणा appeared first on Naya Vichar.