Pahalgam Terror Attack | बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर मखदुमपुर से “पाकिस्तान जिंदाबाद” का ट्वीट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. बालीडीह पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बुधवार की सुबह मो नौशाद को उसके घर से अरेस्ट किया. मो नौशाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद जश्न माना रहा था.
आरएसएस, बीजेपी और बजरंग दल को टारगेट करने की मांग
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद मो नौशाद खुशियां मना रहा था. मो नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर लिखा था, “थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू, लस्कर ए तेयब्बा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन. वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया टारगेटेड”. मो मुस्ताक ने उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं में ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद बालीडीह थाना की पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया है.
The post झारखंड में मन रहा था पहलगाम आतंकी हमले का जश्न, नौशाद को पुलिस ने दबोचा appeared first on Naya Vichar.