Jharkhand Cabinet Meeting: रांची-सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी. झारखंड में 1373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की नियुक्ति के प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृति मिली है. पुनरीक्षित पुनर्वास नीति-2012 को 2027 तक के लिए अवधि विस्तार दिया गया है. एविएशन टर्बाइन फ्यूल की दर में संशोधन किया गया है. इसे चार फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. झारखंड मंत्रालय के मंत्रिपरिषद सभागार में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई.
The post झारखंड में 1373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर appeared first on Naya Vichar.