गुमला, दुर्जय पासवान-झारखंड के गुमला जिले से महाकुंभ (प्रयागराज) जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर पथराव हुआ है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के समीप पथराव की घटना हुई है. इससे गुमला की गोल्डन बस का शीशा टूट गया है. कई श्रद्धालुओं को चोट लगी है. इनमें एक श्रद्धालु को गंभीर चोट लगी है, परंतु इलाज के बाद सभी की स्थिति ठीक है. महाकुंभ में भगदड़ की सूचना के बाद गुमला से कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस को सोनभद्र के समीप रोक दिया गया है. श्रद्धालु मंगलवार की रात से सोनभद्र के पास फंसे हुए हैं.
रात में बस पर किया गया हमला-विद्या मिश्रा
गुमला से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु विद्या मिश्रा ने बताया कि गुमला से एक बस में 60 श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जा रहे हैं, लेकिन सोनभद्र के समीप मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे कई लोगों को चोट लगी है. एक श्रद्धालु का पैर कट गया है. मिर्जापुर जाने वाली सड़क के समीप दो दर्जन से अधिक बसों को रोक दिया गया है. इसमें गुमला और छत्तीसगढ़ की कई बसें हैं. जिसमें श्रद्धालु बैठे हैं. सभी श्रद्धालु महाकुंभ जाने की अनुमति मांग रहे हैं, परंतु महाकुंभ में भगदड़ के बाद बसों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है.
पथराव के बाद डरे-सहमे हैं बस यात्री
विद्या मिश्रा ने बताया कि पथराव के बाद से बस यात्री डरे-सहमे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की प्रशासन से मांग की है कि श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही जिन असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर पथराव किया है. उसकी भी उत्तर प्रदेश प्रशासन जांच कराते हुए कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें: बैरिकेड तोड़कर आये जनसैलाब ने लोगों को रौंद डाला, झारखंड के राम सुमिरन ने बताया महाकुंभ में भगदड़ का आंखों देखा हाल
The post झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पर पथराव, कई श्रद्धालु घायल, भगदड़ के बाद सोनभद्र में रोकी गयी हैं बसें appeared first on Naya Vichar.