नॉमिनेशन में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में होनेवाले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सांगठनिक चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज होर्यी है .एक अध्यक्ष, एक सचिव, चार उपाध्यक्ष, तीन सहसचिव सहित एक कोषाध्यक्ष कुल 10 पदों के लिए आगामी 20 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए आगामी 11 अप्रैल को यूनियन ऑफिस के प्रांगण में सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. इस चुनाव में इस बार भी मुख्य मुकाबला महेश प्रसाद / पीके सिंह ग्रुप व मोहन महतो / डॉ. योगेंद्र सिंह ग्रुप के बीच होना है . दोनों ग्रुप के लिए पहली लड़ाई प्रत्याशियों का चयन कर टीम बनाने व टीम में सभी वर्ग के लोगों को उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर है. इसे लेकर दोनों ही ग्रुप के नेता पिछले कई महीनों से इस कार्य में जुटे हैं .मोहन महतो ग्रुप से अध्यक्ष पद के लिए मोहन महतो व सचिव पद के लिए डाॅ. योगेंद्र सिंह का नाम तय माना जा रहा है. वहीं महेश प्रसाद की टीम से निर्वतमान सचिव पीके सिंह का रिटायरमेंट का समय नजदीक होने के कारण वे चुनाव नहीं लड़ेंगे .जिसके कारण रिक्त हुए सचिव पद के लिए काफी जद्दोजहद के बाद न्यू सीरीज के कर्मचारी धर्मेंद्र सिंह का नाम आगे आया है. महेश प्रसाद की टीम से अध्यक्ष महेश प्रसाद व सचिव पद का उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह को बनाये जाने की प्रबल संभावना है . इस चुनाव को लेकर 11 अप्रैल को होने वाले नॉमिनेशन में दोनों टीम अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी .इसकी तैयारी को लेकर दोनों टीम के नेता व समर्थक अलग अलग बैठक कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ..टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में यूनियन चुनाव की सरगरमी तेज appeared first on Naya Vichar.