नया विचार सरायरंजन : प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय बी.एलौथ में टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। इस मेला में अल्फा मध्य विद्यालय बी. एलौथ,प्राथमिक विद्यालय बी.इलौथ वार्ड 8, प्राथमिक मकतब चौसीमा, प्राथमिक विद्यालय डगरूआ पूर्व टोला एवं प्राथमिक विद्यालय डगरूआ ब्रह्मस्थान के शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों द्वारा स्वहस्तलिखित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया, जो छात्र-छात्राओं के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर संचालक रवींद्र कुमार चौधरी, समन्वयक फरीदा बेगम,अखिलेश ठाकुर, नवीन कुमार ठाकुर, अविनाश कुमार सुमन, विनोद कुमार झा,अरुण कुमार, शाहनवाज आलम, विभा कुमारी, कुमारी सरस्वती,राजेश कुमार चौधरी,सुधांशु शेखर, संदीप कुमार महतो,तारा मल्लिक, राजेश कुमार आदि शिक्षक –शिक्षिकाएं मौजूद रहे।