टिकारी. राज इंटर स्कूल के स्पोर्ट्स मैदान में चल रहे टीपीएल के सेमीफाइनल मैच में सचई और इवनिंग इलेवन की टीम ने जीत दर्ज की. इवनिंग इलेवन और सचई के बीच अब फाइनल मैच स्पोर्ट्सा जायेगा. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सचई (अरवल) ने सिकड़िया (जहानाबाद) को सात विकेटों से पराजित किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकड़िया की टीम निर्धारित 12 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये. सचई की टीम 10.3 ओवर में 144 रन बनाकर मैच जीत लिया. दूसरे सेमी फाइनल में इवनिंग इलेवन ने भवनपुर को 119 रनों से पराजित किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इवनिंग इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में तीन विकेट खोकर 202 रन बनाये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post टीपीएल : सचई और इवनिंग की टीम ने जीत की दर्ज appeared first on Naya Vichar.