कटैया-निर्मली पिपरा प्रखंड अंतर्गत चर्चित विकास हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी अर्जुन चौधरी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी अर्जुन चौधरी तुलापट्टी पंचायत अंतर्गत लालपट्टी गांव के निवासी हैं और मृतक विकास के टेंट हाउस से जुड़े व्यवसाय में थे. जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी रेणु देवी ने अर्जुन चौधरी को इस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त बनाया था. इस सिलसिले में पिपरा थाना में 13 अप्रैल को कांड संख्या 103(1)3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि आरोपी अर्जुन चौधरी पर पूर्व से भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. घटना 11 अप्रैल की रात की है, जब मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर से टेंट का काम समाप्त कर विकास अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और उनकी बाइक तथा मोबाइल लूट ली. जिससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post टेंट व्यवसायी विकास हत्याकांड के नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.