कोढ़ा प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए नए आदेशों का कोढ़ा थाना क्षेत्र में खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. एक अप्रैल से बिहार पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया था कि टोटो और ई-रिक्शा जैसे असुरक्षित वाहनों में स्कूली बच्चों का परिवहन प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन स्थानीय निजी स्कूल इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. कोढ़ा के कई निजी विद्यालय अभी भी टोटो और ई-रिक्शा के जरिए स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने का काम कर रहे हैं. फुलवरिया स्थित एक निजी विद्यालय का टोटो से बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जब वाहन चालक से इस नियम के उल्लंघन को लेकर सवाल किया गया, तो वह जवाब देने के बजाय कैमरे से बचकर भाग खड़ा हुआ. डीएसपी टू धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यदि किसी भी विद्यालय द्वारा बिहार पुलिस मुख्यालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है, तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि संभवतः कुछ विद्यालयों को इस आदेश की जानकारी नहीं होगी. इसलिए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. जिससे सभी स्कूल प्रबंधन को इस नियम की जानकारी दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post टोटो व ई रिक्शा से स्कूली बच्चों को अब भी ढोया जा रहा appeared first on Naya Vichar.