चनपटिया (पचं). चनपटिया-कैथवलिया पथ पर गैस गोदाम व निर्माणाधीन पुल के समीप सोमवार को सुबह 11.30 बजे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक पर पीछे बैठी सास-बहू की मौत हो गयी है. बाइक चला रहे उनका बेटा बाल-बाल बच गया. मृतका की पहचान रामनगर थाने के नारायणापुर यादवटोली निवासी नन्कू बैठा की पत्नी उषा देवी (45) व विकास कुमार की पत्नी सुनीता देवी (20) के रुप में हुई है. दोनों आपस में सास व बहू थीं. बाइक बेटा विकास चला रहा था. दस दिन पहले ही विकास की शादी सुनीता से हुई थी. इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक कुछ दूरी पर ट्रक छोड़कर भागने लगा. स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से डायल-112 की पुलिस ने ट्रक चालक को एक किलोमीटर खेत में दौड़ाकर पकड़ लिया. बताया जाता है कि विकास कुमार अपनी पत्नी सुनीता देवी एवं मां उषा देवी को बाइक से घर से लेकर लौरिया के रास्ते चनपटिया आ रहा था. इसी दौरान कैथवलिया चौक से चनपटिया के रास्ते में गैस गोदाम व निर्माणाधीन पुल के समीप डायवर्सन पर पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. पीछे बैठीं दोनों स्त्रीएं ट्रक के पहिए से दब गयीं. घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. विकास सड़क किनारे मिट्टी में गिरकर बाल-बाल बच गया. विकास कुमार ने बताया कि उसकी सास का ऑपरेशन चनपटिया के एक निजी अस्पताल में हुआ है. उन्हीं से मिलने वह अपनी पत्नी व मां को लेकर चनपटिया जा रहा था. अस्पताल पहुंचने से दो किलोमीटर पहले ही ट्रक ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. चनपटिया के प्रभारी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ट्रक चालक मझौलिया के चैलाभार निवासी झुन्नू सिंह को हिरासत में ले रखा है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिन पहले ही विकास की शादी सुनीता से हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सास व नवविवाहित बहू की मौत appeared first on Naya Vichar.