कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा रेलवे ओवरब्रीज के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए. घायलों में कटोरिया निवासी प्रकाश साह का पुत्र राहुल कुमार व विजय साह का पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवकों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. डुमरिया स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल लेकर कटोरिया लौटने के दौरान राजबाड़ा रेलवे ओवरब्रीज के समीप सामने से आ रही ट्रक के धक्का से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. करेंट से स्त्री घायल कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव में मंगलवार को घर में बिजली बोड में प्लग लगाने के दौरान करेंट से एक स्त्री जख्मी हो गई. उदयपुरा गांव निवासी महादेव यादव की जख्मी पत्नी तुली कुमारी को परिजनों ने रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. दिवाल गिरने से स्त्री घायल कटोरिया. आनंदपुर थाना अंतर्गत पिंड़रा गांव में घर की एक दिवाल गिर जाने से एक स्त्री दबकर जख्मी हो गई. पिंड़रा गांव निवासी योगेंद्र यादव की जख्मी पत्नी सोनी देवी (33वर्ष) का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हुआ. धारदार चदरा से युवक घायल कटोरिया. कटोरिया बाजार के देवघर रोड में सोमवार को घरेलू कार्य के दौरान धारदार चदरा से कटकर एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक के बांह के पास गहरा जख्म हो गया है. जख्मी संजय चौधरी पिता स्व धरनीधर चौधरी को परिजनों ने रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक डा विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवक घायल appeared first on Naya Vichar.