खैरा. गरही थाना क्षेत्र के गरही बाजार में एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए खूब हो-हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन भी किया. करीब 10 मिनट तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार, झाझा निवासी ट्रक चालक कुलदीप यादव ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. कुलदीप ने बताया कि वह झारखंड के पाकुड़ से गिट्टी लेकर गरही आया था और गरही निवासी भरत मोदी के घर के सामने गिट्टी उतार रहा था. पुलिस वहां पहुंची और उन्होंने गिट्टी का चालान मांगा. ड्राइवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि चालान दिखाने पर भी पुलिस ने गाली-गलौज किया और पैसे की मांग की. जब पैसे नहीं दिए तो मारपीट की, इससे उसका एक हाथ टूट गया. घटना के बाद पीड़ित कुलदीप यादव ने गरही मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम हटाया. थानाध्यक्ष कुमार ने कहा कि चालक के द्वारा जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. गरही चौक पर इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ट्रक ड्राइवर ने लगाया मारपीट का आरोप, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.