नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने रोसड़ा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक के पास छापेमारी कर एक ट्रक में तहखाना बनाकर छुपाई गई करीब 15 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की है।

इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक झारखंड के जामताड़ा थाना क्षेत्र के जामताड़ा गांव निवासी दिनेश साह का पुत्र बृजेश साह बताया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में तहखाना बनाकर झारखंड से शराब की बड़ी खेप रोसड़ा थाना क्षेत्र में उतारा जाना है। सूत्रों से मिल रही इनपुट के आधार पर कल्याणपुर चौक के पास झारखंड से अआ रही ट्रक को रोका गया। ट्रक ऊपर से खाली था लेकिन सूचना कंफर्म थी। जिसके बाद ट्रक की ऊपरी परत को कटर मशीन से काटा गया तो नीचे विभिन्न कार्टन में सजाकर रखी गई 1416 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि इस जिले में इन दिनों तहखाना से शराब बरामद होने का सिलसिला जा रही है। हाल ही में जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में भी घर के अंदर तहखाना बनाकर छुपाई गई शराब पुलिस ने बरामद की थी। एक स्त्री को भी गिरफ्तार किया था।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में वाहन चालक बृजेश शाह पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।