सीवान. उत्पाद विभाग टीम ने जीरादेई थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के समीप से ट्रक के तहखाने से शराब बरामद करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार शराब तस्कर दरौली निवासी विशाल कुमार और यूपी के बलिया निवासी अरमान अली है. इस संबंध में प्रभारी उत्पाद अधीक्षक गणेश चंद्रा ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में यूपी से शराब की खेप आ रही है. टीम द्वारा श्यामपुर पुल के समीप शक के आधार पर ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई तो ट्रक में बने तहखाना से 120 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. वहीं दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ मैरवा थाना क्षेत्र के नवतन मोड़ के समीप एक ऑटो से 108 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसमें भी एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी की गई है. ठनका से मरे लोगों के परिजनों को मिला मुआवजा प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के अलग -अलग गांव में ठनका गिरने से एक स्त्री सहित एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद सीओ पूनम दीक्षित ने आपदा विभाग से दोनों के परिजनों को चार चार लाख रुपए की चेक सहयोग के रूप में दीं है. बता दें कि बुधवार की दोपहर तेज हवा और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से रूकुंदीपुर पंचायत के धनौता निवासी मंटू महतो का 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार एवं शेरही पंचायत के उस्ती गांव निवासी शिवजी महतो की 40 वर्षीय पत्नी लवंगी देवी की मृत्यु हो गई थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ट्रक से 120 कार्टन शराब बरामद appeared first on Naya Vichar.