निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित 14 नंबर रेलवे गुमटी के पास रविवार की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान जामतारा निवासी सुभाष बरनवाल के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. घटना की जांच चल रही है. मृतक सुभाष अपने पीछे पत्नी विद्या देवी, बड़े बेटे अनुज उर्फ रवि सुमन, छोटे बेटे भास्कर तथा बेटी पलक को छोड़ गये हैं. स्थानीय लोगों ने घटना पर दु:ख जताते हुए रेलवे और प्रशासन से रेलवे गुमटी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post -ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत appeared first on Naya Vichar.