रजौली. थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव में मंगलवार की रात लगभग आठ बजे एक युवक ने एक बुजुर्ग का ठेला घर के समीप से ले भागने का प्रयास किया. किंतु बुजुर्ग ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पीपरपाती गांव निवासी कारू चौधरी ने आवेदन देकर बताया है कि वे प्रतिदिन ठेले पर समान बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं. मंगलवार की रात लगभग आठ बजे ठेला को घर के समीप लगाया. घर के निकट मुनि प्रसाद की दुकान के समीप बैठा था, तो देखा कि एक युवक मेरे ठेले को लेकर जा रहा है. बुजुर्ग ने ठेला को रोककर युवक से नाम व पतापूछा की, तो युवक ने बताया कि वह अंधरवारी गांव निवासी लालू राजवंशी के पुत्र मिस्टर राजवंशी उर्फ मिथिलेश राजवंशी है. घटना के बाद बुजुर्ग ने डायल-112 की पुलिस टीम को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया. पुलिस ने बुजुर्ग और चोर को लेकर थाना परिसर पहुंची. बुजुर्ग के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. वहीं, गिरफ्तार युवक मिस्टर राजवंशी उर्फ मिथिलेश राजवंशी की स्वास्थ्य जांच के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ठेला चोरी के आरोप में युवक को बुजुर्ग ने दबोचा, पुलिस के हवाले appeared first on Naya Vichar.