नया विचार न्यूज़ पटना- सीतामढ़ी के बेलसंड विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार जनता दल (यू) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए प्रशासन विकसित बिहार के सपनों को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि केंद्र में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा राज्य में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की जोड़ी आम जनमानस के हित में निरंतर समर्पित रूप से कार्यरत है। श्री कुशवाहा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 में सुशासन का नया अध्याय शुरू करते हुए बिहार को पिछड़ेपन के चंगुल से मुक्त कर विकास की राह पर अग्रसर किया। उनकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा पर श्री नीतीश कुमार गहरा आभार व्यक्त किया, जो राज्य की बड़ी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार योजना एवं 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं समाज के हर वर्ग के लिए हितकारी साबित होंगी। श्री कुशवाहा ने बताया कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य माँ जानकी मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा ₹882 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इसे पूरा होने से क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा एवं पहचान मिलेगी, साथ ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जो जिले के आर्थिक विकास को नई उछाल प्रदान करेंगे।प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पाँच घटक दलों के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बेहतर समन्वय के साथ मिलकर डबल इंजन प्रशासन की उपलब्धियों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाएं और बेलसंड सहित संपूर्ण बिहार में एनडीए की प्रचंड विजय सुनिश्चित करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एकजुट प्रयास से आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का परचम लहराएगा।