नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद बदलाव
कोलकाता. दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे ने दिल्ली से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया है वहीं कुछ ट्रेनों के रवाना होने के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12314 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से दो घंटे देरी से रवाना हुई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार (17 फरवरी) को भी कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. इसमें 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12314 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस हैं. उक्त दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से नयी दिल्ली स्टेशन से रवाना होंगी.
इसी तरह से 17 फरवरी को 12316 उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस को चार घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने रविवार को 12367 भागलपुर-नयी दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस और 12368 नयी दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द की. इसी तरह से रविवार को 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से अपने रवाना होने के समय से चार घंटे देरी से रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post डाउन हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को किया गया रिशेड्यूल appeared first on Naya Vichar.