नया विचार मोरवा । डीएम रोशन कुशवाहा ने बुधवार को ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। प्रखंड के अमृतपुर,हरपुर भिण्डी,पचभिंडा गांव होकर गुजर रहे ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर ग्रामीणों ने अमृतपुर में एपीएचसी चंदौली एवं श्मशान घाट जाने के लिए अंडर पास बनाने, हरपुर भिण्डी तथा पचभिंडा में भी जनहित को देखते हुए अंडरपास बनाने की मांग की गई। कतिपय किसानों द्वारा मुआवजे की राशि के भुगतान की समस्यायों से भी डी एम को अवगत कराया गया। डीएम द्वारा जहां एक ओर ग्रामीणों व किसानों को आने जाने में परेशानी नहीं हो इसपर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया।वहीं अंचलाधिकारी को किसानों की जमीन से संबंधित समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।मौके पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, फोरलेन निर्माण कंपनी एवं ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी, अभियंता, मोरवा सीओ आलोक चंद्र रंजन समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

02/08/2025