IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल में पंजाब किंग्स ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में स्पोर्ट्से गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज बेअसर नजर आए. अय्यर ने 97 रन बनाए तो शशांक सिंह ने अंतिम में गुजरात के गेंदबाजों को तहस नहस कर दिया. हालांकि इस मैच के दौरान मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) का एक शॉट भी चर्चा का विषय बन गया. जब उनका एक छक्का मैदान के बाहर स्त्री पुलिस को लग गया.
पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि प्रभसिमरन सिंह जल्दी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने कमान संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पंजाब ने समय-समय पर अपने विकेट गंवाए, ग्लेन मैक्सवेल तो इस मैच में आईपीएल इतिहास में 19वीं बार डक पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस उतरे. उन्होंने भी आते ही चौके से शुरुआत की. लेकिन इसी बीच एक घटना ने सभी को चौंका दिया, स्टोइनिस ने 15वें ओवर में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की दूसरी गेंद पर लंबा छक्का मारा जो सीधा मैदान से बाहर गिरा. हालांकि जब मार्कस स्टोइनिस का ताकतवर छक्का सीधा एक स्त्री सिक्योरिटी गार्ड के पैर पर जा लगा, तो पहले सभी घबरा गए, लेकिन राहत की बात रही कि वह ठीक थीं और मैच बिना किसी बाधा के आगे बढ़ा. स्टोइनिस के इस जबरदस्त शॉट ने दर्शकों को भी हैरान कर दिया. Marcus Stoinis shot hit lady police.
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 25, 2025
स्टोइनिस ने आते ही प्रहार करना शुरू किया. लेकिन वे अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने अपनी 15 गेंद की पारी में 20 रन बनाए, उनकी यह पारी 2 छक्के और 1 चौके से सजी थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का था, लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टोइनिस साईं किशोर की गेंद पर अरशद खान को कैच थमा बैठे. हालांकि उनके आउट होने से पंजाब किंग्स को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उनके बाद उतरे शशांक सिंह ने पूरे मैच का माहौल ही बदल दिया.
शशांक सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 28 गेंद पर 81 रन की साझेदारी की. शशांक ने केवल 16 गेंदों में ही 44 रन की पारी स्पोर्ट्सी. लेकिन मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर. अय्यर ने दूसरा विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभाला और अंत तक टिके रहे. उन्होंने 42 गेंद पर 5 चौके और 9 छक्के से सजी अपनी पारी में 97 रन बनाए. वे अपने शतक के इतने नजदीक होते हुए भी इसे पूरा नहीं कर पाए, जबकि उनके पास इसके काफी मौके थे. लेकिन अपने शतक को ज्यादा महत्व न देते हुए, उन्होंने शशांक को बल्लेबाजी करने का पूरा मौका दिया, जिसे सिंह ने अच्छे से भुनाया और अंतिम ओवर में ही 24 रन बटोरे, जिसकी बदौलत पंजाब से स्कोर बोर्ड पर 243 रन का आंकड़ा दर्ज किया.
जवाब में गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 74 रन बनाये. उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान शुभमन गिल (14 गेंद में 33) के साथ 35 गेंद में 61 रन, जबकि जॉस बटलर (33 गेंद में 54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 84 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी. गिल ने 14 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये जबकि बटलर ने 33 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये. आखिरी ओवरों में शरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाये लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. गुजरात की पूरी टीम 20 ओवर में 232 तक ही पहुंच सकी.
जब प्राइज मनी के लिए BCCI प्रेसीडेंट को पिला दी शैंपेन, टीम इंडिया ने किया गजब का स्पोर्ट्स, फिर भी नहीं बढ़े पैसे
KKR vs RR: अजिंक्य-रियान होंगे आमने-सामने, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े
सभी दस टीमों ने स्पोर्ट्से 1-1 मैच, पाइंट्स टेबल हुई अपडेट, जानें कौन टॉप पर और कौन सबसे नीचे
The post ‘डीएसपी’ की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का छक्का, चोटिल हो गई लेडी पुलिस, GT vs PBKS मैच में ये भी हुआ, Video appeared first on Naya Vichar.