संवाददाता, पाकुड़. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर प्रशासक अमरेन्द्र चौधरी, प्रभारी डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, सीटी मैनेजर मनीष कुमार, कैमरामैन प्रसंनजीत मंडल एवं आदेशपाल रितेश पांडे ने पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान महादान है. क्योंकि रक्तदान से जिंदगियां बच सकती है. इसके लिए सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले की जनसंख्या का एक प्रतिशत रक्त यूनिट ब्लड बैंक में हमेशा उपलब्ध होना चाहिए, जिससे जिलावासियों को गंभीर बीमारी या आपात स्वास्थ्य स्थिति में रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post डीसी ने आंबेडकर जयंती पर किया रक्तदान appeared first on Naya Vichar.