How to Become Data Scientist: जॉब मार्केट में डेटा साइंटिस्ट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. हर छोटी-बड़ी कंपनी अब ऐसे लोगों को हायर करना चाहती है जो डेटा को समझकर सही फैसले लेने में मदद कर सकें. मोबाइल ऐप्स, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स, बैंक्स, अस्पतालों से लेकर प्रशासनी संस्थान तक हर जगह डेटा साइंस का इस्तेमाल हो रहा है. यही वजह है कि इस फील्ड में करियर बनाने वाले युवाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
How to Become Data Scientist: करें शॉर्ट टर्म कोर्स
डेटा साइंस सीखने के लिए अब लंबी डिग्री की जरूरत नहीं है. कई संस्थान सिर्फ 6 महीने का कोर्स ऑफर करते हैं जिसमें Python, Machine Learning, AI और Data Visualization जैसे टॉपिक्स सिखाए जाते हैं. इन कोर्सों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी मिलती है जिससे छात्रों को असली इंडस्ट्री एक्सपीरियंस होता है.
Data Scientist जॉब ऑप्शन
कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों के लिए बड़ी कंपनियों के दरवाजे खुल जाते हैं. शुरुआती सैलरी ही 6 से 10 लाख रुपये तक होती है, जबकि अनुभव के साथ यह 20 लाख रुपये या उससे अधिक भी पहुंच सकती है. Google, Amazon, Microsoft और TCS जैसी कंपनियां नियमित रूप से डेटा साइंटिस्ट्स (Data Scientist) की भर्ती करती हैं.
अगर आपको कंप्यूटर, मैथ्स या एनालिटिक्स में रुचि है, तो यह कोर्स आपके लिए सही है. इंजीनियरिंग, कॉमर्स या साइंस बैकग्राउंड वाले छात्र भी इसे कर सकते हैं. जरूरी है कि आपके पास बेसिक लॉजिकल और एनालिटिकल सोच हो ताकि आप डेटा को समझकर उपयोगी जानकारी निकाल सकें.
यह भी पढ़ें: IIT को टक्कर देता है ये कॉलेज, CS और इस ब्रांच को मिला लाखों का प्लेसमेंट
डेटा साइंटिस्ट कोर्स कितने साल का होता है?
डेटा साइंस कोर्स की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा कोर्स चुनते हैं. अगर आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तो यह 6 महीने से 1 साल तक का होता है. वहीं, अगर आप डिग्री जैसे BSc या BTech इन डेटा साइंस करते हैं, तो यह 3 से 4 साल का कोर्स होता है.
क्या मैं 12वीं के बाद डेटा साइंटिस्ट बन सकता हूं?
हां, 12वीं के बाद भी आप डेटा साइंस की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन करना होगा जैसे कि कंप्यूटर साइंस, मैथ्स या स्टैटिस्टिक्स में. इसके बाद आप डेटा साइंस का प्रोफेशनल कोर्स या पोस्ट-ग्रेजुएट प्रोग्राम करके इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
डेटा साइंटिस्ट बनने में कितने साल लगते हैं?
डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist) बनने में आम तौर पर 3 से 5 साल का समय लग सकता है. इसमें ग्रेजुएशन, जरूरी स्किल्स सीखना और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल करना शामिल है. अगर आप शॉर्ट टर्म कोर्स या सर्टिफिकेशन कोर्स करते हैं, तो सिर्फ 6 महीने से 1 साल में भी शुरुआत की जा सकती है.
12वीं के बाद डेटा साइंटिस्ट कैसे बने?
12वीं के बाद सबसे पहले आपको कंप्यूटर, मैथ्स या स्टैटिस्टिक्स जैसे विषयों में ग्रेजुएशन करनी चाहिए. इसके बाद डेटा साइंस का स्पेशल कोर्स करें जिसमें Python, Machine Learning, और Data Analysis जैसे विषय शामिल हों. साथ ही, लाइव प्रोजेक्ट्स या इंटर्नशिप से प्रैक्टिकल नॉलेज लेना जरूरी है.
डेटा साइंटिस्ट का काम क्या होता है?
डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist) का काम बड़े-बड़े डेटा को समझना, उनका विश्लेषण करना और उनमें से काम की जानकारी निकालना होता है. वे कंपनी को डेटा के आधार पर फैसले लेने में मदद करते हैं. उनका काम डेटा कलेक्शन, क्लीनिंग, एनालिसिस और रिपोर्ट तैयार करने से लेकर मशीन लर्निंग मॉडल बनाने तक होता है.
The post डेटा साइंटिस्ट की बढ़ी डिमांड, 6 महीने के कोर्स से पाएं लाखों की जॉब appeared first on Naya Vichar.