निर्मली. प्रखंड के प्रभारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजितेश झा के नेतृत्व में शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एससी/एसटी टोले में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र के हरियाही, बेला, डगमारा सहित अन्य पंचायत में आयोजित शिविर में सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहकर प्रशासन की महत्वपूर्ण सेवाओं से वंचित व्यक्तियों एवं परिवारों से आवेदन प्राप्त किया गया. जिसका नियमानुसार निष्पादन कर उन्हें वांछित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकेगा. प्रशासन की योजनाओं के बारे उपस्थित लोगों को बताया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी शिविरों का निरीक्षण कर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन appeared first on Naya Vichar.