वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार केसरी प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मंगलवार को एसकेजे लॉ कॉलेज में धूमधाम से मनायी गयी. सुबह 11 बजे महाविद्यालय परिसर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बीएम आजाद सहित अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. निदेशक प्रो. जयंत कुमार ने स्वागत करते हुए कहा कि श्रीबाबू की नेतृत्वक दूरदर्शिता इतनी गहरी थी कि पंडित नेहरू भी उनसे सलाह लेते थे. प्राचार्य ने श्रीबाबू की जीवनी और कृतित्व पर विस्तार से जानकारी दी. उप प्राचार्य ने डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को सच्चे अर्थों में आधुनिक बिहार का निर्माता बताया, जिनके नेतृत्व में राज्य का विकास सर्वोच्च शिखर पर था. डॉ. एसपी चौधरी ने उन्हें महान, दूरदर्शी और गांधीवादी राजनेता बताते हुए योजनाओं को जमीन पर उतारने वाले व्यक्तित्व के रूप में याद किया. इस दौरान प्रो. रत्नेश कुमार, प्रो. आशुतोष कुमार, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आरए सहाय और उज्ज्वल कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post डॉ. श्रीकृष्ण सिंह से सलाह लेते थे पंडित नेहरू appeared first on Naya Vichar.