समाहरणालय NIC कॉन्फ्रेंस हॉल में रविवार को हुआ प्रशासनिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में जिले में तैयारी अंतिम चरण में है। इसी क्रम में रविवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी कॉन्फ्रेंस हॉल में मतदान कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन (Second Polling Personnel Randomization) का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा, जनरल ऑब्जर्वर श्रीमती बी. महेश्वरी, उप विकास आयुक्त सुश्री शैलजा पाण्डेय, व निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार सहित अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। रेंडमाइजेशन का संचालन जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री मनीष कृष्ण द्वारा किया गया, जिन्होंने कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। इस तकनीकी प्रक्रिया के तहत प्रत्येक मतदान कर्मी को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से उनके दल में सम्मिलित किया गया।इस रैंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभा-वार मतदान दलों का गठन (Party Formation) हो गया। इसके साथ ही, सभी मतदान दल कर्मियों का उनकी पूरी परियों का द्वितीय प्रशिक्षण आवंटित विधानसभा बार होगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा कि—“मतदान कर्मियों की भूमिका चुनाव प्रक्रिया की रीढ़ होती है। अतः सभी कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा, तत्परता और निष्पक्षता से करें, ताकि जिले में शांति और पारदर्शिता के साथ मतदान सम्पन्न हो।” जनरल ऑब्जर्वर बी. महेश्वरी ने भी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि समस्तीपुर जिला की तैयारियाँ अत्यंत व्यवस्थित हैं और प्रशासनिक समन्वय सराहनीय है। रविवार को संपन्न इस प्रक्रिया के साथ समस्तीपुर जिले में निर्वाचन तैयारी एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर चुकी है। अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों की तैनाती की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होगी, ताकि मतदाताओं को निर्भीक, निष्पक्ष एवं सुगम वातावरण में मतदान का अवसर मिल सके।