सीमा की सुरक्षा व अन्य मुद्दों को लेकर 29 अप्रैल को इंडो-नेपाल के अधिकारी स्तर की बैठक
नेपाल के अधिकारी, एसएसबी कमांडेंट व पूर्णिया के डीआइजी होंगे शामिल
पूर्णिया.
सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने, तस्करी और नकली मुद्रा के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए 29 अप्रैल को सुपौल में उच्चस्तरीय बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पड़ोसी देश नेपाल और हिंदुस्तान के वरीय अधिकारी, एसएसबी के कमांडेंट समेत पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी शामिल होंगे. इस बैठक को लेकर 19 अप्रैल को पहले चरण की बैठक अररिया जिले के बथनाहा में एसएसबी के पदाधिकारियों के साथ हो चुकी है. इसमें 29 अप्रैल को होने वाली उच्चस्तरीय बैठक की तैयारी की चर्चा की गयी. इस बैठक का मुख्य मकसद दोनों देशों की सीमा से हो रही तस्करी पर रोक लगाना है. उक्त जानकारी देते हुए पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को होने वाली बैठक रूटीन बैठक नहीं है, बल्कि इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा, ड्रग्स और गांजा के तस्करी के रोकथाम को लेकर बैठक हो रही है. उन्होंने बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि नेपाल सीमा से बड़े पैमाने पर गांजा की तस्करी हो रही है. जबकि हिंदुस्तान से वाया पानी टंकी ड्रग्स की तस्करी कर नेपाल भेजा जा रहा है. इसके अलावा सीमा सुरक्षा को लेकर भी बैठक में गंभीरता से चर्चा की जायेगी. उन्होंने बताया कि जितने भी भगेड़े अपराधी नेपाल में शरण लिये हुए हैं, उसका डाटा तैयार किया जा रहा है. जाली नोट, ड्रग्स, गांजा की तस्करी पर फोकस रहेगा और इस कारोबार में संलिप्त तस्करों के भी पांच वर्ष का डाटा तैयार किया जा रहा है. तैयार किये गये सभी डाटा को नेपाल के वरीय अधिकारियों को सौंपा जायेगा.
आतंकी हमले को लेकर सीमा पर अलर्ट
डीआइजी ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सीमांचल के इलाके की पुलिस को अलर्ट किया गया है. पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के आवासीय होटल में ठहरने वालों की जांच पड़ताल की जा रही है. इसके लिए चारों जिले के एसपी को निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि सीमांचल में कोई बड़ा टूरिस्ट प्लेस नहीं है, ऐसे में आतंकी हमले की आशंका कम है. लेकिन सीमांचल की सीमा से बांग्लादेश व नेपाल की सीमा सटी हुई है. आतंकी देश से बाहर भागने में अक्सर इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इसी वजह से पुलिस को अलर्ट किया गया है.
फोटो. 24पूर्णिया 16- डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तस्करी व नकली मुद्रा के प्रचलन पर लगेगी रोक appeared first on Naya Vichar.