संवाददाता, कोलकाता
प्राथमिकी शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले के एक आरोपी कुंतल घोष ने दावा किया कि उससे अदालत के बाहर 19 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. दो लोगों ने तापस मंडल के नाम पर यह पैसा उनसे मांगा है. तापस ने सोमवार को अदालत में इसका जवाब दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुंतल पुलिस की सुरक्षा पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. ऐसा नहीं लगता कि किसी ने उसे धमकी दी थी. वह कई बार नाटक किये हैं, यह उन्हीं नाटकों में से है.
बताया जा रहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में तापस मंडल जमानत पर बाहर हैं. सोमवार को कोलकाता के विचार भवन में वह मौजूद थे. कुंतल के हालिया दावे के बारे में पूछे जाने पर तापस ने कहा, मुझे नहीं लगता कि किसी ने कुंतल को धमकी दी है. दरअसल, वह सुरक्षा गार्ड पाने के लिए यह नाटक कर रहा है. वे मुझे फिर से फंसाने के लिए मेरा नाम इसके साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. तापस ने कुंतल की पिछली जीवनशैली को भी अदालत के सामने रखा. उन्होंने कहा, कुंतल नीली बत्तीवाली कार और बाउंसर के साथ घूमता था. अब उसे यह सब कुछ नहीं मिल रहा है. इसी कारण फिर से यह सुविधाएं हासिल करने के कारण वह झूठ बोल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तापस के नाम पर कुंतल से 19 करोड़ रुपये मांगने का आरोप appeared first on Naya Vichar.