नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा के अवसर पर सोमवार की रात जगह – जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तिसवारा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा कलाकारों ने सबसे पहले “जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा …, से शुरूआत की। इसके बाद “जय हो सरस्वती मैया तोरे कृपा से आती है विद्या…,”जय अंबे गौरी, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,आदि दर्जनों गीतों पर रात भर श्रोता झूमते रहे। वहीं श्रोतागण ताली बजाकर गायक एवं गायिका का हौसला बढ़ाते रहे। मौके पर अनिल ठाकुर, राजीव कुमार झा, धनंजय कुमार ठाकुर, विजय ठाकुर, चंद्रमोहन ठाकुर, नवनीत कुमार ठाकुर, गांधी कुमार ठाकुर, संजय कुमार ठाकुर, गणेश चंद्र ठाकुर, पप्पू ठाकुर, पवन कुमार ठाकुर, नवीन कुमार झा, मनोज कुमार ठाकुर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

10/08/2025