प्रतिनिधि, अररिया राजस्व व भूमि सुधार विभाग पटना से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में जिले के जीरो माइल बस स्टैंड का सैरात पुन: आगामी तीन अप्रैल को कराया जायेगा. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से डाक कराया जायेगा. अपर समाहर्ता राजमोहन झा द्वारा उक्त आदेश का पत्र जारी करते हुए संबंधितों को उक्त तिथि को डाक की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्देशित किया है. जारी पत्र में अबू तलहा मंजूर, रमीज अंजुम, महताब आलम, अब्दुस सुबहान, शहबाज आलम, नियाज आलम, अनुज कुमार, मो शमशाद आलम सभी को निर्देशित किया गया है कि जीरो माइल बस स्टैंड के सैरात की पुन: डाक की तिथि आगामी तीन अप्रैल को निर्धारित की गयी है. इस क्रम में पत्र के माध्यम से यह भी सूचित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तीन अप्रैल को दोबारा होगी जीरो माइल बस स्टैंड की बंदोबस्ती appeared first on Naya Vichar.