कर्रा.
प्रखंड के सदर पंचायत कर्रा में स्थित बड़ाइक टोली निवासी भूपाल बड़ाइक के घर के समीप रखे लगभग तीन ट्रैक्टर पुआल जलकर राख हो गया. घटना शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे की है. जिसमें अचानक पुआल में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने भुक्तभोगी भूपाल बड़ाइक सहित अन्य लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. अथक प्रयास के बाद भी ज्यादातर पुआल जल गया. भुक्तभोगी किसान ने कहा कि किसी शरारती तत्व ने पुआल में आग लगा दी. पुआल के जलने से मवेशियों के लिए चारा खत्म हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तीन ट्रैक्टर पुआल जलकर राख appeared first on Naya Vichar.