आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव से तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ. उसका शव थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव स्थित खेत में शीशम के पेड़ के नीचे से बुधवार की सुबह बरामद हुआ. उसके शरीर पर किसी प्रकार का बाहरी जख्म का निशान नहीं पाया गया. वहीं पूरे शरीर में कीड़े लग गये थे. घटना को लेकर गांव व आसपास के इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह का 33 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार सिंह है. इधर, मृतक के चचेरे चाचा अशोक सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह वह घर से बाइक द्वारा अपनी मां से यह बोल कर निकाला था कि मैं दाढ़ी व बाल बनाकर बाजार से आ रहा हूं, लेकिन देर शाम तक वह वापस घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने गांव एवं आसपास के इलाके में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजन द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं उसके दोस्तों के घर पर काॅल कर पूछताछ की. मृतक के बड़े भाई अखिलेश सिंह द्वारा मंगलवार की शाम कोईलवर थाना में लापता होने का प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस भी उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी. इसी बीच बुधवार की सुबह धनडींहा गांव स्थित खेत में शीशम के पेड़ के नीचे उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और शव को देख पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में मां कांति देवी एवं एक भाई अखिलेश सिंह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां कांति देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तीन दिनों से लापता युवक का शव बरामद, सनसनी appeared first on Naya Vichar.