नया विचार सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव से तीन दिनों गायब एक स्कूली छात्र का पता नहीं चल पाया है। इस संबंध में गायब छात्र की मां के लिखित बयान पर एक सनहा दर्ज कराया गया है। दिए गए आवेदन में राजाराम सहनी की पत्नी राम सखी देवी ने कहा है कि उनका पुत्र गौरव कुमार (15 ) उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिकपुर में दसवीं कक्षा में पढ़ता है। विगत 25 अप्रैल को वह अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकला था, जो लौटकर नहीं आया है। सभी संभावित जगहों पर उसकी खोजबीन कर ली गई है।