नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-88 पर पांड गांव के पास शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सलखन्नी पंचायत वार्ड संख्या 13 निवासी रामचंद्र पासवान साइकिल से विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पुरव गांव स्थित अपनी विवाहित बेटी के घर सब्जी लेकर जा रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर दलसिंहसराय की ओर से तेज गति में आ रहा था और ओवरटेक करने की कोशिश में साइकिल सवार रामचंद्र पासवान को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की समाचार जैसे ही गांव में फैली, परिजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया।रामचंद्र पासवान के तीनों बेटे हरियाणा में मजदूरी करते हैं। पिता की मृत्यु की समाचार सुनकर वे सदमे में हैं, परंतु दूरी के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे।उनके भतीजे राकेश पासवान द्वारा उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी।हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर एक घंटे तक एसएच-88 को जाम कर दिया। वे ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना पर दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष इरशाद आलम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने प्रशासनी मुआवजे का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।