नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर एवं साहिट पंचायत में गत तीन महीने से नल जल योजना का ठप जलापूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह आठ बजे से बजरंगी चौक- दलसिंहसराय मुख्य पथ को स्मारक चौक के समीप जाम कर दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक इस पथ पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान दोनों ओर से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ,इस दौरान एक एंबुलेंस जो मरीज को विद्यापति पीएचसी ले जाने के दौरान जाम में फंस गया हालांकि आक्रोशित और स्थानीय लोगों की काफी प्रयास के बाद 15 मिनट बाद एंबुलेंस को जाम से निकाला गया । एंबुलेंस कर्मी अपना नाम मनोज कुमार बताया कि एक विद्यापति के वाजीतपुर से प्रसव पीड़ा से कराह रही स्त्री को अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान जाम में एंबुलेंस फंस गया था लेकिन लोगों की सहायता से लगी लंबी जाम को खाली करा निकलवाया गया ।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पंचायत की करीब दस हजार की आबादी भीषण जल संकट का सामना कर रही है, लेकिन विभाग के द्वारा पिछले तीन महीनों से पानी के नाम पर महज आश्वासन दिया जा रहा है । प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर एवं साहिट पंचायत में पीएचईडी द्वारा होने वाला पानी सप्लाई तीन महीने से भी अधिक समय से बंद हैं, जिससे आम लोगों के समक्ष पेयजल को लेकर भारी समस्या उत्पन हो गई है। एक महीने पूर्व ही विभाग द्वारा नया बोरिंग लगा कर शीघ्र जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अबतक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुआ । दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचईडी का वाटर पंप दो महीने से खराब पड़ा है, इस वजह से पंचायत के करीब दस हजार की आबादी पानी की किल्लत से जूझ रही हैं। ग्रामीण मुकेश गिरी बताते है कि बिहार प्रशासन में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी का विधानसभा क्षेत्र है सिर्फ वोट लेना जानते हैं जनता का समस्या उन्हें नहीं देता ।उधर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता सुशांत कुमार शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा नया बोरिंग कराया गया है, कुछ तकनीकी खराबी को ठीक कराया जा रहा है। शीघ्र ही जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उधर सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी कुमार हर्ष एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब चार घंटे बाद जाम समाप्त कराया।