सुपौल बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की सप्तम बैठक भागलपुर में भव्य रूप से आयोजित की गई. जिसमें बिहार भर से सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान राज्य के 30 समाजसेवियों को उनके जीवन काल में समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन सम्मानित विभूतियों में सुपौल शहर के गोविंद प्रसाद अग्रवाल, दामोदर प्रसाद अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल भी शामिल हैं. इनकी समाज के प्रति समर्पण भावना और सतत सेवा को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया. इन विभूतियों को सम्मान मिलने से सुपौलवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. शहर के सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने इसे सुपौल के लिए गर्व की बात बताया और सम्मानित जनों को बधाइयां दीं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तीन विभूतियों को समाज रत्न पुरस्कार, सुपौल में हर्ष का माहौल appeared first on Naya Vichar.