-बिहार राज्य आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक का संयुक्त होगा आंदोलन
– चुनाव एवं प्रशासनिक कार्य ठप होने की आशंका
खगड़िया. मानदेय वृद्धि और सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर तीन अक्टूबर से आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक दो दिवसीय अवकाश पर रहेंगे. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तहत कार्यरत सभी आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों ने मानदेय वृद्धि और सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. संयुक्त मोर्चा ने कहा कि 03 एवं 04 अक्टूबर 2025 को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश किया जाएगा. 06 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा. मालूम हो कि चुनाव सहित संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था आईटी पर आधारित है. आंदोलन की अवधि में न केवल चुनावी कार्य बल्कि सभी डिजिटल गतिविधियां ठप पड़ सकती है.
चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्य हो सकता है प्रभावित
आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक यदि हड़ताल पर चले जाते हैं तो मतदाता सूची का अद्यतन, बीएलओ की प्रविष्टियां, प्रशिक्षण मॉड्यूल, नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया, वीवीपेट/ईवीएम प्रबंधन से जुड़े पोर्टल, सी-विजिल और अन्य निर्वाचन संबंधी ऐप्स का संचालन, डाटा एंट्री, विभिन्न विभागीय पोर्टल का संचालन, ऑनलाइन सेवा योजनाएं (पेंशन, छात्रवृत्ति, जनकल्याण योजनाएं) का निष्पादन, प्रमाण पत्र निर्गत (जाति, आय, निवास), ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, ऑनलाइन शिकायत निवारण का कार्य प्रभावित हो सकता है.
कर्मियों की प्रमुख मांगें:
सेवा स्थायीकरण एवं वेतनमान का लाभ, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में मानदेय निर्धारण
नियोजन तिथि से ईपीएफ का लाभ, पुनर्नियोजन की व्यवस्था, सेवा काल में मृत्यु पर न्यूनतम 40 लाख एवं स्थायी अपंगता पर 25 लाख का उपादान, साथ ही आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति की मांग की.
बिहार राज्य आईटी कर्मी संयुक्त मोर्चा से जुड़े आईटी सहायक नीलेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सुदीप कुमार, अजय कुमार कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार, अमरजीत कुमार हिंदुस्तानी, विनीत आनंद, मिथिलेश चौधरी, संजय कुमार ने हड़ताल को सफल बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तीन व चार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे आईटी व कार्यपालक सहायक appeared first on Naya Vichar.