परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी करने के बाद किया संशाेधन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के स्नातक सत्र 24-28 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रम में तीसरी बार बदलाव किया गया है.परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी करने के बाद तीसरी बार संशाेधन किया है. अब 13 अक्तूबर काे हाेनेवाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी है. यह परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संबंधित केंद्राें पर 17 अक्तूबर काे हाेगी. इससे पहले 14 की परीक्षा स्थगित करके 16 अक्तूबर काे कराने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ राम कुमार की ओर से वीसी के आदेश पर संशाेधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी सभी काॅलेजाें काे भेज दी गयी है. जानकारी हो कि विवि में 14 अक्तूबर काे पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें काॅलेजाें काे भी केंद्र बनाया गया है. इससे पहले 12 अक्तूबर काे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड काेर्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा हाेगी. इस कारण स्नातक की परीक्षा स्थगित की गयी है. यह परीक्षा पहले 15 सितंबर से शुरू हाेनी थी. कई काॅलेजाें में विद्यार्थियाें का परीक्षा फाॅर्म नहीं भरे जाने के कारण एक माैका दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तीसरी बार बदली तिथि, स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा अब 17 को appeared first on Naya Vichar.