हुगली. चुंचुड़ा में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रवींद्र भवन में विजय सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विधायक असित मजूमदार थे. मंच पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और असित मजूमदार की तस्वीरें तो दिखीं, लेकिन सांसद रचना बनर्जी की तस्वीर बैनर से गायब रही. इसे लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. विधायक मजूमदार ने कहा : रचना बनर्जी ने पहले ही बता दिया था कि वह कोलकाता में रहेंगी, इसलिए न आने के कारण उनकी तस्वीर नहीं लगायी गयी. वह मेरी छोटी बहन जैसी हैं. कार्यक्रम में विधायक के कट्टर विरोधी और चुंचुड़ा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी, युवा नेत्री प्रियंका अधिकारी, स्त्री अध्यक्ष मौसमी बसु मुखर्जी और श्रीरामपुर सांगठनिक तृणमूल अध्यक्ष अरिंदम गुईन उपस्थित थे. वहीं, भाजपा नेता सुरेश साव ने तंज कसते हुए कहा कि सांसद और विधायक के रिश्ते सांप-नेवले जैसे हो गये हैं. 2026 के चुनाव से पहले ये और बिगड़ेंगे. गौरतलब है कि हाल ही में रचना बनर्जी और असित मजूमदार के बीच चुंचुड़ा के एक स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम निर्माण को लेकर विवाद सामने आया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तृणमूल कांग्रेस के विजया सम्मेलन के पोस्टर से सांसद रचना की तस्वीर गायब, लग रहीं अटकलें appeared first on Naya Vichar.