कोलकाता.
राज्य के प्रशासनी व प्रशासनी सहायता प्राप्त स्कूलों में एसएससी के जरिये हुईं नियुक्तियों के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. ईडी का आरोप है कि साहा ने डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध आय की और उस पैसों से 12 से अधिक संपत्तियां खरीदीं. ईडी सूत्रों के अनुसार, यह मामला एसएससी की नौवीं-दसवीं व 11वीं-12वीं श्रेणी के शिक्षक नियक्ति घोटाले से जुड़ा है. चार्जशीट में उन अभ्यर्थियों के बयान भी शामिल किये गये हैं, जिन्होंने कथित रूप से साहा को रुपये दिये थे. लगभग 12 लोगों का बयान रिकॉर्ड का भी उल्लेख चार्जशीट में है. चार्जशीट में यह भी उल्लेख है कि छापेमारी के दौरान जांच अधिकारियों के साथ साहा ने सहयोग नहीं किया. ईडी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने मोबाइल फोन फेंक दिया और घर की दीवार कूदकर भागने की कोशिश भी की. इसके अलावा संपत्ति निवेश, बैंक खाते और पैसों के लेन-देन से जुड़े कई दस्तावेज भी ईडी ने चार्जशीट में शामिल किये हैं. हालांकि, विधायक साहा शुरू से ही सभी आरोपों से इनकार करते आये हैं. उनका कहना है कि जिन रुपयों को ईडी अवैध बता रही है, वह उनके पुश्तैनी कारोबार से अर्जित आय है. उन्होंने दावा किया कि इन्हीं पैसों से संपत्ति खरीदी गयी है. चूंकि, साहा वर्तमान में विधायक हैं, इसलिए उनके खिलाफ अभियोजन की अनुमति आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तृणमूल विधायक के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट appeared first on Naya Vichar.