कोलकाता. केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने माल एवं सेवा कर चोरी के आरोप में जंगीपुर के तृणमूल विधायक जाकिर हुसैन के कार्यालय और कारखाने पर छापा मारा. मंगलवार को सीजीएसटी विभाग की जांच टीम और केंद्रीय बल के जवान मुर्शिदाबाद पहुंचे और उन्होंने जाकिर हुसैन के ””प्रोडक्शन ऑफिस”” और फैक्टरी सहित कई स्थानों का दौरा किया. जानकारी के अनुसार, जांच दल ने तृणमूल विधायक और पूर्व राज्य मंत्री के कार्यालय कर्मचारियों से पूछताछ की है. सूत्रों के अनुसार, सीजीएसटी अधिकारियों की एक टीम मंगलवार दोपहर जंगीपुर तृणमूल विधायक जाकिर के कार्यालय गयी थी. उन्होंने एक साथ आठ स्थानों पर छापेमारी किया. गौरतलब है कि 2023 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कारोबारी और जाकिर हुसैन के घर और फैक्टरी पर छापेमारी की थी. उस समय विधायक के घर से नौ करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे. जाकिर हुसैन ने कहा था कि नेतृत्वक कारणों से उन पर आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने यह पैसा कर्मचारियों को वेतन देने के लिए रखा था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तृणमूल विधायक पर जीएसटी चोरी का आरोप appeared first on Naya Vichar.