– टोटो चालाक बुरी तरह से घायल, आईसीयू में भरती आबादपुर बारसोई प्रखंड के एसएच 98 आबादपुर-बारसोई मुख्य पथ पर हाट-बंगरोरा मोड़ के समीप रविवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने पीछे से आकर एक टोटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में टोटो चालक युवक जगन्नाथ मोदक 22 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर युवक के सिर से खून की धाराएं बहने लगी. वह अचेत होकर वहीं सड़क पर गिर पड़ा. मौके पर राहगीरों ने युवक को घटना स्थल से उठा कर उसे तत्क्षण अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर व उसकी स्थिति नाजुक देख उसे उच्च उपचार के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया. समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति चिकित्सकों के द्वारा गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में घायल युवक के बड़े भाई गौतम मोदक ने बताया कि घटना के समय युवक जगन्नाथ टोटो से अपने घर आबादपुर आ रहा था. पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दिया. इस टक्कर में टोटो सड़क से दूर जाकर किनारे खेत में गिर गयी. युवक जगन्नाथ बुरी तरह से घायल हो गया. गौरतलब हो कि घटना के पश्चात मौके की नजाकत को देखते हुए स्कॉर्पियो चालाक तथा उसमें सावर लोग घटना स्थल से भाग खड़े हुए. घटना की सूचना मिलने पर आबादपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर उसे अपने साथ आबादपुर थाने में ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने टोटो को मारी जोरदार टक्कर appeared first on Naya Vichar.