नया विचार समस्तीपुर।समस्तीपुर में टायर की फैक्ट्री में तेल टैंक फटने से लगी भीषण आग सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दमकल की पांच गाड़ी की मदद से तीन घण्टे के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका है ।आग लगने के बाद ग्रीन पायरो इंडस्ट्रीज फैक्टरी के मालिक सद्दाम हुसैन फरार हो गए ।इससे पूर्व भी तीन बार इस टायर फेक्टरी में लग चुकी है भीषण आग ।पूरी घटना समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्तित टायर फेक्टरी ग्रीन पायरो इंडस्ट्रीज की हैं जंहा दिन के 12 बजे तेल टैंक के फटने से भीषण आग लग गई जिसके बाद सूचना पर पांच दमकल की गाड़ियों की मदद से तीन घण्टे बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका हैं । फैक्ट्री में काम करने वाले उपेन्द्र कुमार मजदूर जो मोतिहारी का रहनेवाला है उसका बताना है कि हमलोग सात मजदूर काम कर रहें थे एक आदमी चला रहा था तेल टैंक मशीन अचानक फट गया ।जो टैंक 12 बजे फटा है वो काफी पुराना था ।टैंक फटने के बाद भीषण आग लग गई । वहीं स्थानीय ग्रामीण रामवृक्ष पासवान का बताना है कि इस फैक्ट्री में तीन बार अब तक आग लग चुकी है हर वर्ष कभी टैंक फटने से तो कभी गैस लीक होने की वजह से आग लगती है फैक्ट्री मालिक को हर वर्ष इसका मुआवजा मिल जाता है लेकिन आसपास के किसान को इसका नुकसान भुगतना पड़ता है खेतों में लगी फसल का नुकसान हो जाता है । वही संबंध में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी का बताना है कि आग लगने की सूचना मिली थी सूचना पर 112 की टीम गई है हालांकि आग कैसे लगी है इसकी जानकारी अब तक नहीं है । घटनास्थल पहुंची 112 की टीम के कर्मी राजीव कुमार का बताना है कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे तो यंहा फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगी हुई थी ।सभी आग बुझाने में जुटी हुई है । वहीं सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह का बताना है कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना पर अग्निशमन की टीम पहुंची है लगभग अब तक पांच गाड़ी को भेजा जा चुका है ।2 घंटे से अधिक का समय लग चुका है लेकिन अब तक पूरी तरह आग पर काबू नहीं पाया जा सका लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है ।