बलिया बेलौन सरस्वती पूजा एवं शब ए बरात को लेकर बलिया बेलौन में थानाध्यक्ष दिलशाद खान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. मां सरस्वती की पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए हुए कहा की सभी कमेटियों को लाइसेंस लेना जरूरी है. लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर कोई अफवाह फैलाने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी देने की अपील की गयी. वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. आपसी भाईचारे के साथ दोनों पर्व को मनाने की बात कही. डीजे बजाने पर रोक लगी है. पांच फरवरी तक हर हाल में मूर्ति विसर्जन करना जरूरी है. इस अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की मां सरस्वती की पूजा के लिए छात्र उत्साहित रहता है. विद्यालय सहित छात्रों द्वारा अपने अपने घरों पर भी मनाया जाता है. शब ए बरात इबादत की रात है. इस अवसर पर शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, चनदहर मुखिया रागिब शजर, पूर्व मुखिया शाहिद हुसैन, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, बीझारा मुखिया प्रतिनिधि इनायत राही, सत्यप्रिय साह, रंजीत दास, प्रकाश कुमार राय, जुनेद ए सहित थाना के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post त्योहार में हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर appeared first on Naya Vichar.