प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित त्रिकुट पहाड़ में शनिवार की सुबह करीब छह बजे भीषण आग लग गयी. यह आग अबतक करीब 10 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल चुकी है. 12 घंटे से अधिक समय से लगी आग से त्रिकुट पहाड़ पर स्थित प्राकृतिक जड़ी-बूटी समेत हजारों की संख्या में पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गये हैं. पहाड़ पर आग की लपटें 10 से 20 फीट तक अधिक ऊंची उठ रही है, जो पांच-छह किमी दूर से ही दिखायी दे रही है. त्रिकुट पहाड़ पर आग लगने की सूचना के बाद वन विभाग के फॉरेस्टर तपन कुमार मिश्रा दर्जनों वनकर्मी के साथ सुबह में त्रिकुट पहाड़ पर पहुंचे. इसके बाद से वनकर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आग की चपेट से वन्य जीवों के आशियाने समेत वन्य प्राणी भी जल जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, त्रिकुट पहाड़ पर स्थित पेड़-पौधे को काटने के लिए तस्कर गर्मियों में जंगल में आग लगा देते हैं और लकड़ी की तस्करी करते हैं. वहीं महुआ चुनने के लिए अक्सर लोग पेड़ के नीचे आग लगा देते हैं. बताया जाता है कि आग सुबह छह बजे मोहनपुर हाट के नजदीक और त्रिकुट पहाड़ के पश्चिम हिस्से में लगी, जो धीरे-धीरे करीब दो किलोमीटर तक ऊपर में फैल चुकी है. सूखी पत्तियों के कारण आग तेजी से फैली. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा त्रिकुट पहाड़ में आग लगा दी जाती है, जो तेज हवा के कारण तेजी से फैलती है. वन विभाग की टीम रास्ता काटकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. हाइलाइट्स – शनिवार सुबह करीब छह बजे लगी आग, तेज हवा के कारण फैलती चली गयी – करीब 10 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल चुकी है आग – आग बुझाने में जुटी है वन विभाग की टीम
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post त्रिकुट पहाड़ पर लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़-पौधे जले appeared first on Naya Vichar.