-नेता प्रतिपक्ष ने सुईया बाजार में मृत चचेरे भाईयों के परिजनों से की मुलाकात राजद की ओर से दोनों पीड़ित परिजनों को दिया गया 50-50 हजार नकद फोटो 2 बीएएन 110 सुईया बाजार में तेजस्वी यादव व 111 परिजनों की बात सुनते नेता प्रतिपक्ष कटोरिया बिहार में अफसरशाही बेलगाम हो चुकी है. टायर्ड हो चुके हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वे रिटायर्ड अधिकारियों संग बिहार चला रहे हैं. ब्लॉक हो या थाना बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो रहा, भ्रष्टाचार चरम पर है. सीएम अचेतावस्था में हैं, उन्हें कुछ भी नहीं पता है. उनको केवल अपनी कुर्सी प्यारी है. न्याय व मदद की उम्मीद को लेकर पहुंचे पीड़ित परिजनों को रात भर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो बिहार की क्या स्थिति होगी. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सुईया बाजार में मृत चचेरे भाईयों मो. वसीम व मो. फैजल के पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद कही. उन्होंने तथा राजद पार्टी की ओर दोनों पीड़ित परिजनों को 50- 50 हजार नकद राशि दी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वे यहां राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे हैं. दो जवान बेटों को गंवाने वाले पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों को जब पता चला कि पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है तो थाना पहुंचे पीड़ितों को बंधक बनाकर लाठियां बरसायीं गयीं. पुलिस व प्रशासन द्वारा की गयी ज्यादती की जितनी भी निंदा की जाय, वह कम होगी. अभद्र गाली-गलौज करते हुए टोपी-दाढी से लेकर टिक्की तक की बात कही गयी. यह बड़ा गंभीर मामला है. पार्टी द्वारा भेजे गए जांच टीम की रिपोर्ट पर वे सुईया पहुंचे हैं. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमसबों का कर्तव्य व जिम्मेवारी है. बांका एसपी से बात की है. जांच कमिटी गठित कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, झारखंड के मंत्री संजय कुमार यादव, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हैंब्रम, रामदेव यादव, डा जावेद इकबाल अंसारी, शक्ति सिंह यादव, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, मीठन प्रसाद यादव, जफरूल होदा, युवा राजद जिलाध्यक्ष विशाल यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव मनोज कुमार यादव, स्त्री मोर्चा कंचन कुमारी, शालीनि कुमारी, मो हासिम, चांदन राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, हबीब अंसारी, खुर्शीद आलम, गुड्डु यादव, कैलाश यादव, दिलकश अंसारी, जुम्मन अंसारी, विकास हिंदुस्तानी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे. विदित हो कि गत 16 मार्च 2025 को सुईया थाना क्षेत्र के गडुआ जंगल में सड़क दुर्घटना में सुईया बाजार निवासी मो दिल मोहम्मद के इकलौता पुत्र मो फैजल व इकरामुल अंसारी के पुत्र मो वसीम की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post थक चुके हैं सीएम, रिटायर्ड अधिकारी संग चला रहे बिहार : तेजस्वी appeared first on Naya Vichar.