परबत्ता. थाना क्षेत्र के माधवपुर बहियार में गेहूं काट कर रखी फसल के ढेर में आग लग गयी. माधवपुर के किसान निलांबुज कुमार पिता चितरंजन राय ने बताया कि करीब सवा बीघा की फसल को काटकर जमा किया गया था. इसी बीच थ्रेसर से निकला चिंगारी ढेर में सुलग उठा देखते ही देखते पल भर में सरा जमा किया गया फसल राख में बदल गया. हालांकि आसपास के किसानों की तत्परता के चलते आग को और अधिक फैलने से बचाया गया. किसानों ने कहा कि ट्रैक्टर के जरिए बगल के खेत को जोता गया. जिसके बाद थोड़ी राहत मिली बाद में दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया. स्थानीय मुखिया आशुतोष कुमार उर्फ बंटु सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे. दुख जताते हुए कहा कि कृषि विभाग से पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post थ्रेसर की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग appeared first on Naya Vichar.