कुमारखंड. श्रीनगर थाना पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने के बाद एक सप्ताह पहले भगायी गयी नाबालिग लड़की को लेकर आरोपित युवक रविवार को थानाध्यक्ष के समक्ष सरेंडर कर दिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि पूर्णिया जिलान्तर्गत मोहनपुर थाना पुलिस ने सूचना दी कि तीन दिन पहले मोहनपुर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने आवेदन देकर अपने नाबालिग लड़की को श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसराइन बेला पंचायत के मधुबनी निवासी युवक विपुल कुमार बहला फुसलाकर चार दिन पूर्व अपने साथ लेकर फरार हो गया था. इसके बाद मोहनपुर थाना में आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया. इस दौरान शनिवार को मोहनपुर थाना पुलिस पदाधिकारी श्रीनगर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद श्रीनगर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी. पुलिसिया दबिश बढ़ता देख आरोपित युवक रविवार को भगायी नाबालिग के साथ श्रीनगर थाना पहुंच थानाध्यक्ष के समक्ष सरेंडर कर दिया. आरोपित युवक ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध है. थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि दोनों को पुलिस हिरासत में रखा गया है और मोहनपुर थाना को भगायी गई नाबालिग की बरामदगी की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दबिश बढ़ते ही भगायी नाबालिग के साथ आरोपित ने किया सरेंडर appeared first on Naya Vichar.