UP MURDER: उत्तर प्रदेश के एटा इलाके में मानवता को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है, एटा के आलमपुर गांव में बुधवार सुबह आम के एक बाग में 11 साल के शिशु अनुज को बेरहमी से मार कर मौत के घाट उतार दिया,सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित कर दबिश दी जारही है ताकि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जा सके. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है. लोगों का कहना था कि ऐसी घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. एक मासूम शिशु के साथ ऐसी दरिंदगी की गई है, जिसे सुनकर रूह कांप उठे. आरोपी ने पहले शिशु की आंखें फोड़ीं, फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला और अंत में उसे चाकू से ताबड़तोड़ गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
साथियों के साथ शौच के लिए गया था युवक
मृतक की जहां पर शव बरामद हुआ था वह एक आम का बाग था मृतम अपने साथियों के साथ शौच के लिए निकला था ,पुलिस ने आम के बाग के मालिक और बाग से सटे खेत के मालिक को फिलहाल हिरासत में ले लिया है. दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गांव आलमपुर निवासी मृतक अनुज के पिता सुनील कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे उनका पुत्र अनुज अपने साथियों के साथ शौच के लिए आम के बाग में गया था. इसी बीच मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति ने अचानक से बच्चों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. अनुज के दोनों साथी जैसे-तैसे हमलावर से बच कर निकल गए, मगर आरोपी युवक अनुज को पकड़ चाकू से उसके शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार कर हत्या कर दी. इस घटना से अनुज के दोनों साथी भी घायल हैं. इनमें से नितिन को भी चाकू लगा है.
मृतक के दोस्तों ने दी थी जानकारी
मृतक के दोस्तों ने जब घर पहुंचकर यह आपबीती बताई तो सभी घटना स्थल की तरफ भागते हुए पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी अनुज को मारकर मौके से फरार हो चुका था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम शव की हालत देखकर सन्न रह गई. अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक की सबसे वीभत्स और क्रूर घटनाओं में से एक है. यह वारदात इतनी घिनौनीपूर्वक रही कि पुलिसकर्मियों की आंखें तक नम हो गईं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और संदिग्धों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं. आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फोरेंसिक जांच भी जारी है. घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी दी जाए.
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस दर्दनाक वारदात ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कैसे एक मासूम शिशु के साथ इतनी हैवानियत हो गई और किसी को भनक तक नहीं लगी? जिसको लेकर आस पास की जनता में भारी आक्रोश है और लोगों की मांगें हैं कि अपराधी की जल्द गिरफ्तारी हो,मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से हो और बच्चों की सुरक्षा के लिए एक विशेष योजन बनाई जाए.
The post दरिंदगी की इंतिहा: मासूम की आंखें फोड़ीं, प्राइवेट पार्ट काटा, चाकू से गोदकर की निर्मम हत्या पुलिस भी देख कांप गई appeared first on Naya Vichar.