बेतिया : दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पीड़िता श्रीनगर थाना क्षेत्र के भरपटिया जगदंबापुर निवासी राधिका देवी है. मामले में पीड़िता के पिता श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा निवासी कन्हैया चौधरी ने नवलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कन्हैया चौधरी ने बताया है कि उनकी पुत्री राधिका देवी की शादी अक्टूबर 2023 में प्रदीप चौधरी से हुई है. शादी के कुछ दिनों के बाद से पति प्रदीप चौधरी और ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. दो अक्टूबर को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए। तब कन्हैया चौधरी अपने दामाद प्रदीप चौधरी से संपर्क बनाने की कोशिश किए, लेकिन उससे भेंट नहीं हुई. इसी बीच पता चला कि प्रदीप चौधरी अपने मौसा नवलपुर के पिपरहिया निवासी अमर चौधरी व मौसी पुष्पा देवी के घर रह रहे हैं. जानकारी होने पर कन्हैया चौधरी आठ अक्टूबर को अपने पुत्र लाल मोहन चौधरी के साथ दामाद से मिलने पिपरहिया गांव में पहुंचे. वहां जाकर दामाद प्रदीप चौधरी के बारे में पूछताछ किया तो उनके मौसा-मौसी, रानी देवी, राजपति देवी गाली गलौज करने के बाद मारपीट करने लगे. आरोप है कि जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन आरंभ कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट का घर से निकाला appeared first on Naya Vichar.