नरकटियागंज : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में शिकारपुर पुलिस ने आरोपी पति नितेश कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. केस के अनुसंधानक एसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में उसने कबूल किया कि पत्नी की हत्या करने के बाद परिवार के साथ मिलकर शव को रात में पंडई नदी किनारे जला दिया था. मृतका के पिता और बौद्ध बरवा गांव निवासी सूर्य प्रसाद ने 20 जुलाई को शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 7 मार्च 2025 को बेटी नेहा कुमारी की शादी लक्षनौता गौनाहा निवासी नितेश से की थी. शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बुलेट व सोने की चेन की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. नेहा गर्भवती थी और लगातार मारपीट झेल रही थी. 10 जुलाई को पिता के सामने नेहा ने अपनी पीड़ा बताई थी. 19 जुलाई को जब परिवारजन नरकटियागंज पहुंचे, तो बेटी लापता मिली. पुलिस की दबिश के बाद नितेश ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दहेज हत्या कांड में पति ने किया जुर्म कबूल, हत्या के बाद नदी किनारे जलाया शव appeared first on Naya Vichar.